Surprise Me!

Sambhal Violence News: Swara Bhasker ने मुसलमानों का दिया साथ| Ziaur Rahman Barq | CM Yogi | UP News

2024-11-27 54 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के संभल में अब शांति पसरी है लेकिन रविवार की हिंसा यहां चार लोगों की जान ले चुकी है. पुलिस कोतवाली में सात एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं. बड़ा सवाल यही है कि इस हिंसा का जिम्मेदार कौन है? जिसने संभल जैसे ऐतिहासिक शहर को सुलगा दिया. वो भी तब जब कोर्ट के आदेश के बाद शांति के साथ शाही जामा मस्जिद में सर्वे हो चुका था. अब हिंसा पर सियासी बयानबाजी भी तेज़ हो गई है. मामले पर अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पोस्ट किया है.

#swarabhaskar #sambhalviolencenews #dimpleyadav #jamamasjidsurvey #jamamasjid #ziaurrahman #samajwadiparty #uppolice #cmyogi #akhileshyadav